Be different!
( It's ok not to be a part of majority)
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
By Pooja Sharma
Be different!
( It's ok not to be a part of majority)
Stop blaming yourself for everything that's happening outside!
Remember when to let go!
There are three types of people in our life:
1 Out of sight out of mind
2 Always in sight
3 Always in mind
Trust the process and have faith in the timing
Eventually everything seems to be rhyming.
Just because I tolerate it
Doesn't mean I like it
It's just because I have patience
And I respect your emotions.
हर शख़्स यहाँ एक जंग लड़ रहा है
कोई ज़्यादा तो कोई थोड़ी कम लड़ रहा है
सफ़र के मायनों को चलो तय करें दोबारा
गहराईयां कितनी भी हों, मिले सभी को किनारा।
थे दूर तो नज़दीकियां बहुत थीं
क़रीब क्या आए अजनबी से हो गए!
इज़हारे इश्क़ ना कर पाने का
मलाल उन्हें आज तक है
सवाल जो ना पूछे कभी
उनके भी जवाब का इंतज़ार आज तक है।
उसको पाने की हैसियत तो न थी हमारी
पर दिल भी ज़िद्दी था, इसने हार ना मानी।
उनके ख़यालों से ही जीने का जुनून मिलता है
हैं कुछ लोग जिनके महज़ होने से ही सुकून मिलता है।
छुपाते रहे हम उनके गुनाहों को ज़माने भर से
हमसे एक गलती क्या हुई, वो सज़ा सुना बैठे।