यूं तो हर कोई शरीक-ए महफ़िल होता है
तन्हाइयों में जो साथ दे तो कोई बात हो
हो रूबरू जिसके तो ना रहे गुज़ारिश कोई बाक़ी
महज़ उसके होने से ही हर रात चांदनी रात हो।
Loading...
ख़ामोश ही रहना तुम बस इतनी सी इल्तज़ा है
गुस्ताख़ दिल आज ज़रा बेपरवाह हो चला है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
कैसा अजीब ये इत्तेफ़ाक़ हो गया
जो था ख़यालों में बसा उसी का दीदार हो गया
मिली नजरों से नजरें कुछ इस क़दर
कि फिर इक दफ़ा हमें उसी से प्यार हो गया।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
उनकी ख़ामोशी को नाराज़गी समझने की
भूल मत करना
कितनी भी ज़िद करें वो तुमसे दूर जाने की
तुम क़ुबूल मत करना
हो सकता है वो ज़रा तकल्लुफ़ कर रहे हों
जज़्बात ज़ाहिर करने में थोड़ा सा डर रहे हों
पलकों को अपनी बेवजह नम मत करना
वो नहीं करते हैं यह सोचकर,
अपनी मोहब्बत कभी कम मत करना।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
बेशक कहा नहीं तुमनें कभी
पर ये इल्म है हमें
ज़ाहिर है निगाहों से तुम्हारी
कि हमसे इश्क़ है तुम्हें।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
तेरे आग़ोश में खो जाऊं
बस यही आरज़ू है बाक़ी
ना-मुकम्मल हो ख़्वाब तो गिला नहीं कोई
ज़िंदगी गुज़र करने के लिए तेरी मौजूदगी ही है काफ़ी।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
How they behave is entirely their choice
How you respond is absolutely your decision!
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
Your kindness should not be influenced by others response and actions
Be KIND in spite of all the apprehensions
Even if they inconsiderately raise their Voice
Choose to be the BEST out of all the available Choice!
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
For the last couple of daysI was not feeling goodAfter looking for the root causeLately I have understood. I created...
End of content
No more pages to load