आरज़ू थी बहुत साथ जीने की तेरे
कोशिशें भी की हमनें कई दफ़ा है
नाउम्मीद हो छोड़ दिया जब तेरे पीछे आना
तुम समझ बैठे कि हम तुमसे खफ़ा हैं।
Loading...
नज़र भर देख लें उनको तो सुकून मिलता है
और लोग कहते हैं कि हमें मुहब्बत हुई है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
Life becomes simple when you smile at your flawsLife becomes simple when you break all the laws .Life becomes simple...
Throughout my entire lifeAll I looked for is Perfection . A person who is so perfectThat she perceives the expectations...
The best relations are the oneswhere,You don't have to tell oftenthat you CARE.Where even the insignificant talksYou can freely SHARE....
ना तुझे पाने की ज़िद रही
ना ही खोने का डर रहा बाक़ी
ज़िंदगी सुकून से बसर करने के लिए
इक तेरा ख़्याल ही है काफ़ी।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
रिश्ता होता है जिनसे रूहानी
उनसे ताल्लुकात नहीं बिगड़ते
चाहे ज़माने बीत जाए रूबरू हुए
वो कभी दिल से नहीं निकलते।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
पलट कर उन्होंने देखा हमें
ये महज़ एक इत्तेफ़ाक़ था
और हमने उसे मुहब्बत समझ कर
पूरी ज़िंदगी गुज़ार दी।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
यूं तो रोज़ ही उनसे मुलाक़ात होती हैहो निगाहों में ही चाहे पर बात होती हैइस क़दर बस गए हैं...
End of content
No more pages to load