बेहद ख़ूबसूरत ये जज़्बात लगते हैं
बेकाबू से क्यूं ये हालात लगते हैं
नज़दीकियां कुछ इस क़दर बढ़ने लगी हैं
कि दूर होकर भी आप आस-पास लगते हैं।
Loading...
मोहब्बत का तेरी कुछ यूं असर होने लगा है
तेरे हर यकीं पर यकीं हमें होने लगा है
इख़्तियार रहा नहीं ज़रा भी ख़ुद पर
हर फैसले में दख़ल तेरा होने लगा है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
प्यार तुझसे इस क़दर हमें होने लगा है
तेरे हर दर्द पे दिल मेरा रोने लगा है
करते ना थे तेरे लफ्ज़ों पर एतबार हम कभी
अब तेरी ख़ामोशियों पर यकीं हमें होने लगा है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
तुम ख़्वाहिश मेरी, हसरत मेरी, तमन्ना भी तुम होमेरा गिरना, मेरा उठना, मेरा संभलना भी तुम होतुम्हीं ढलती हुई शाम...
महज़ तेरे होने से ही ये सफ़र बेहद हसीं है
बस इसीलिए तेरा होना इतना लाज़मी है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
रोशन हुई है जो ज़िंदगी मेरी
ये तेरी ही इनायत है
वो कहते होंगे इश्क़ इसे
पर ये मेरे लिए इबादत है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
सवालों की इस भीड़ में बस एक ही सवाल है
हम क्यूं ना मिले पहले बस इसी का मलाल है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
इस ख़ुदगर्ज़ दुनिया में जहां रिश्तों के मायने नहीं हैंतुझसे बेइंतहा मोहब्बत की उम्मीद लगा बैठी हूंतेरी निगाहों ने ना...
ये जो बीच तेरे मेरे है मोहब्बत नहीं है
ज़ाहिर सी जो लगती है वो हसरत नहीं है
ख़्वाहिश ऐसी भी नहीं कि रहें साथ ताउम्र
पर यक़ीनन बग़ैर तेरे ज़िन्दगी मुकम्मल भी नहीं है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
End of content
No more pages to load