होके तुमसे जुदा
ये हमनें जाना
होता है मुश्किल कितना
इस दिल को समझाना।
दूर होकर भी तुमसे
तुम्हें दिल याद नहीं करता
भूलने की कोशिश में
हर लम्हा गुज़रता है।
बात ना हुई तुमसे
इसलिए दिल ज़रा भारी है
पर फिर भी ख़्वाबों में मिलना
तो बदस्तूर जारी है।
हर दिन हर पल
तेरे आने का इंतज़ार है
कोई बताए हमें
"क्या यही प्यार है"।