मोहब्बत का तेरी कुछ यूं असर होने लगा है
तेरे हर यकीं पर यकीं हमें होने लगा है
इख़्तियार रहा नहीं ज़रा भी ख़ुद पर
हर फैसले में दख़ल तेरा होने लगा है।
प्यार तुझसे इस क़दर हमें होने लगा है
तेरे हर दर्द पे दिल मेरा रोने लगा है
करते ना थे तेरे लफ्ज़ों पर एतबार हम कभी
अब तेरी ख़ामोशियों पर यकीं हमें होने लगा है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)