बेहद ख़ूबसूरत ये जज़्बात लगते हैं
बेकाबू से क्यूं ये हालात लगते हैं
नज़दीकियां कुछ इस क़दर बढ़ने लगी हैं
कि दूर होकर भी आप आस-पास लगते हैं।
प्यार तुझसे इस क़दर हमें होने लगा है
तेरे हर दर्द पे दिल मेरा रोने लगा है
करते ना थे तेरे लफ्ज़ों पर एतबार हम कभी
अब तेरी ख़ामोशियों पर यकीं हमें होने लगा है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)