एक अरसे से हम दिल को यही समझा रहे हैं
वो दूर ही कब थे जो अब पास आ रहे हैं।
- Pooja Sharma (Unboxthelife)
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
Other Posts
Loading...
पलट कर उन्होंने देखा हमें
ये महज़ एक इत्तेफ़ाक़ था
और हमने उसे मुहब्बत समझ कर
पूरी ज़िंदगी गुज़ार दी।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
हैं बहुत सी बातें ज़ेहन में जो हम कभी कह नहीं पाएंगे
सिमट कर मगर इन ख़ामोशियों में, यूं रह भी नहीं पाएंगे
मेरे जज़्बातों का इल्म हो तुम्हें दिल की यही आरज़ू है
क्यूं लगता है कि गुम हो रही हूं मैं, हर तरफ़ अब तू ही तू है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
उस मक़ाम पर जा पहुँचा है इश्क़ हमारा
जहाँ ना इज़हार की ख़्वाहिश है
ना ही इक़रार की चाहत रही बाक़ी
मुलाक़ात ना हो उनसे तो भी शिकवा नहीं कोई
क्यूंकि ज़िंदगी बसर करने के लिए
उनकी यादों का सिलसिला ही है काफ़ी।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
यकीं है हमें कि हमारी निगाहों को पढ़ लिया उसने
ना जाने क्यूं फिर भी इज़हार करने को जी चाहता है
एक अरसे से बातें जो दबी हैं ज़ेहन में हमारे
हर एक वो बात करने को जी चाहता है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)