उम्र झलकने लगी है चेहरे से उनकी
पर नूर तजुर्बे का अब भी बरक़रार है!
- Pooja Sharma (Unboxthelife)
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
Other Posts
Loading...
अश्कों को भरकर आंखों में मुस्कुराने लगे हैं
वो ज़रूरत से ज़्यादा ही खुश नज़र आने लगे हैं!
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
छोड़ दिया है हमनें उनसे शिकायतें करना
वो कहते हैं मसरूफ़ हैं और हम मान लेते हैं!
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
जो गिरा था कांधे पर तेरे
वो आंसू का कतरा नहीं था
दिल में छिपे दर्द का वो हिस्सा था
जो तुझसे मिलकर भीतर रुका नहीं था।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
जुनून-ए-जीत इस क़दर शामिल कर ख़ुद में
कि हर इम्तिहान के बाद हौंसले में इज़ाफ़त हो।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)