तलाश कर रहे हैं सब यहाँ एक साथी की
हमारी तो ख़ुद ही से पक्की यारी है
पीकर बहकने वालों की महफिल में हमारा नाम नहीं आता
हमें तो हर वक़्त बिन पिए ही ख़ुमारी है।
ख़ामोशियों की सतह तक अगर तुम जाओगे
तो ख़ुद ही को बैठा हुआ पाओगे।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)