रिश्ता नहीं है मेरा कोई उससे
ना जाने क्यूँ फिर भी बड़ा ख़ास लगता है
है दूर बहुत इस वक़्त मुझसे वो
ना जाने क्यूँ फिर भी आस पास लगता है।
उन जैसा बनने की चाह में
मैं उम्र भर कोशिशें करती रही
ना उन जैसी कभी बन पाई
और ना ही ख़ुद सी रही।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)