आज हमने ज़िन्दगी की
सबसे ऊँची उड़ान भरी है
करी थी कोशिश जिन्होनें
कभी पंख हमारे काटने की
हर उस शख़्स को आज
माफी की सौगात देकर
एक नये सिरे से नये जीवन की
ख़ूबसूरत शुरुआत करी है।
वो कहते हैं कि जीना दर्द के साथ
आसां नहीं होता
भुलाकर हर दर्द को दिल से
चेहरे पर हमने भी सच्ची मुस्कान ओढ़ ली है
माना मौका दे रही है ज़िन्दगी
खुलकर मुस्कुराने का हर रोज़
पर बेवजह हंसने की कला तो
बहुत पहले ही हमने सीख ली है।