ना पूछ लेना हमसे कभी
कि तुम्हें हम कितना याद करते हैं
बात चाहे कोई भी चल रही हो
हम बस तेरी ही बात करते हैं।
Shayari
Shayaris are the most effective way to unwrap our sentiments and make the most difficult confessions. Even a two liner Shayari is a potpourri of countless emotions which subtly touches our heart at its deepest.
Loading...
मेरी गुज़ारिशों को उसने कुछ यूं मुकम्मल किया
बस मेरे इशारे की देर थी और वो घर से चल दिया।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
उनकी हाँ में जब से हम हाँ मिलाने लगे हैं
वो कुछ ज़्यादा ही खुश नज़र आने लगे हैं!
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
ख़ामोशियां कुछ इस क़दर थी दरमियां हमारे
मानो ज़ुबां हो गई हो लफ़्ज़ों से ख़फ़ा
बातें जो थी ज़ेहन में, उन्हें कभी ना कर सके ज़ाहिर
पर निगाहें मिल आई रूह से कई दफ़ा।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
वो जो नूर है चेहरे पर मेरे, उसकी वजह तुम हो
हूँ मैं एक गहरा समंदर, जिसकी सतह तुम हो।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
ये दिल इन दिनों बस यही आरज़ू करता है
हों गर ग़ैरमौजूद हम, वो दीदार की हसरत रखता हो
झुका कर सर रब से, हर रोज़ बस यही मन्नत करता है
जैसा इश्क़ है हमें उससे, वो भी वैसी ही मोहब्बत करता हो।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
उनसे बार-बार टकराना इत्तेफाक़ नहीं हो सकता
देख रहे हैं जो खुली आँखों से, ख़ाब नहीं हो सकता
हैं कई रातें जो सितारों से ही रौशन हुआ करती हैं
क्यूंकि हर रात के मुक़द्दर में महताब नहीं हो सकता।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
पूछी है जब से ख़ैरियत उन्होंने हमारी
यकीन मानिए तबियत बेहतर लगने लगी है।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)
End of content
No more pages to load
Recent Comments