पलक झपकते ही गुज़र जाते हैं बरस कभी
कभी-कभी एक पल भी सदी सा लगता है
बहुत समझाया ख़ुद को कि सब अपने हैं यहाँ
पर हर क़रीबी शक्स कुछ अज़नबी सा लगता है।
उन जैसा बनने की चाह में
मैं उम्र भर कोशिशें करती रही
ना उन जैसी कभी बन पाई
और ना ही ख़ुद सी रही।
– Pooja Sharma (Unboxthelife)